-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

राष्ट्रीय मंच पर प्रेजेंटेशन काम मिला मौका - नवोदय क्रांति परिवार भारत ने किया नेशनल अवार्ड से सम्मानित*













*राष्ट्रीय मंच पर प्रेजेंटेशन का मिला मौका -नवोदय क्रांति परिवार भारत ने किया नेशनल अवार्ड से सम्मानित। http://www.wethenations.com/?p=3270*


*आप देख रहे हैं we the नेशन न्यूज़ चैनल देखते रहिये*

देश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को एक मंच पर लाकर हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाते हुए देश के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने नवोदय क्रांति परिवार भारत की ओर से फरवरी में तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 2 फरवरी से 4 फरवरी अमृतसर (पंजाब) में किया गया। जिसमें पूरे हिंदुस्तान के बेहतरीन सरकारी शिक्षक प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने किए गए रिसर्च, नवाचार व विभिन्न टीचिंग लर्निंग मटेरियल से देशभर के अलग-अलग राज्यों के शिक्षकों को परिचित कराया गया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले देश भर के शिक्षकों को राष्ट्रीय मंच पर प्रेजेंटेशन देने का मौका और सम्मान मिला।
नेशनल कांफ्रेंस में शिक्षकों को अलग-अलग कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, रक्तदान, शिक्षण अधिगम सामग्री, खेल, गतिविधियां एक्टिविटी आधारित शिक्षण, विद्यालय प्रबंधन,  दाखिला अभियान आदि ऐसी कैटेगरी है जिसमें शिक्षक बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं अलग-अलग वर्गों के आधार पर शिक्षकों का चयन किया गया और उनकी प्रेजेंटेशन हुई तथा उन्हें नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नवोदय क्रांति के सभी नेशनल मोटिवेटर व गत वर्ष के नेशनल अवार्ड टीचर्स गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे देश के अन्य शिक्षकों का मनोबल बढ़ाएं देशभर के प्रसिद्ध शिक्षाविदों के प्रेरणादायक ध्यान हुए जो सभी शिक्षकों के लिए मार्गदर्शक का काम किया।
देश भर के लाखों शिक्षक इस में जुड़े हुए हैं। नवोदय क्रांति के इस अभियान में सरकारी शिक्षा की दशा व दिशा सुधारते हुए पूरे देश में समान शिक्षण पद्धति लागू करके हिंदुस्तान की शिक्षा पद्धति को बेहतर बनाने का प्रयास करते हुए नवोदय कांति परिवार सरकारी शिक्षकों का एक ऐसा समूह है,जिसमें केवल वही शिक्षक शामिल होते हैं, जो अपनी इच्छा से सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए समर्पित रहते हैं। चंद लोगों के समूहों के साथ जुड़ा यह परिवार अब लाखों शिक्षकों का परिवार बन गया है। जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तथा राजस्थान से लेकर असम तक देशभर के शिक्षक नवोदय क्रांति परिवार के साथ जुड़े हुए हैं जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
*नवोदय क्रांति परिवार भारत ने कोरबा जिले के शिक्षकों को नेशनल अवार्ड से किया सम्मानित*
*देशभर के शिक्षकों ने किया नवाचार*
छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय प्राथमिक  एवं  पूर्व माध्यमिक विद्यालय के दस शिक्षकों को अमृतसर (पंजाब) में नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा नेशनल अकैडमी आफ फाइन आर्ट्स ऑडिटोरियम में गवर्नमेंट टीचर्स ऑफ इंडिया के लिए आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन व सम्मान समारोह में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय आदर्श सेवा संस्कार अफ्रीका द्वारा नवोदय क्रांति नेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान किंग्समीड इंग्लैंड की चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट रति चांदना, गुरुस्थानम टेक्नोक्विस्ट आई ए ओ यू एस ए इवाल्यूशन कमिश्नर डॉ योगेश चांदना ,अंतरराष्ट्रीय आदर्श सेवा संस्कार अफ्रीका फाउंडर डॉक्टर सौदान सिंह तरार, नवोदय क्रांति परिवार  संस्थापक संदीप ढिल्लों, पंजाब के शिक्षा अधिकारी परविंदर कौर, अजय भलारा, तारणहार, डी ई ओ कवलजीत सिंह, अमृतसर डीईओ सलविंदर सिंह, डिप्टी डीईओ रेखा महाजन के हाथों दिया गया। उन्हें यह सम्मान भारत की सरकारी शिक्षा में एक्सीलेंट परफॉर्मेंस, सरकारी शिक्षा की बेहतरी, नवाचार को लेकर कार्य करने पर दिया गया है। उन्होंने इस अधिवेशन में देशभर के सभी राज्यों से पहुंचने वाले नवाचारी शिक्षकों के बीच सबके लिए सरकारी शिक्षा, बेहतर हो हमारी शिक्षा के तहत अपने नवाचार, शैक्षणिक कार्य, उपलब्धियों को प्रस्तुत कर नए उत्साह का संचार किया। विदित रहे कि राजू साहू नेशनल मोटिवेटर व दिलकेश मधुकर ब्लॉक मोटिवेटर पाली के रूप में जुड़कर सरकारी शिक्षा को जिले भर में बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय इस कार्यक्रम में गतिविधि आधारित शिक्षण, शिक्षण अधिगम सामग्री, खेल खेल में शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षण विधियां, प्रवेशोत्सव, अभियान स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट क्लास के साथ हिंदी, अंग्रेजी, गणित शिक्षण आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली समेत 16 राज्यों के 300 से अधिक बेहतरीन शिक्षकों ने भाग लिया व अपने-अपने रिसर्च व नवाचारों की प्रस्तुतियां दी। समारोह में छत्तीसगढ़ से 10 से शिक्षकों राजू साहू मिडिल स्कूल साल्हेझरिया महासमुंद,दिलकेश मधुकर नवापारा कर्रा पाली कोरबा, अशोक राठिया ढोंगदरहा कोरबा, विरेन्द्र चौधरी तिलाईदादर महासमुंद,डीजेंद्र कुर्रे पुरूषोत्तमपुर महासमुंद, विरेन्द्र कर करनापाली महासमुंद,शहनाज खान बस्तर, मनीषा तिवारी गरियाबंद, निरंजन पटेल लामीखार रायगढ़, यशवंत चौधरी लाती महासमुंद को सम्मानित किया गया।

2 comments:

  1. बहुत खूब मित्र।

    आपका अभिनन्दन भी और धन्यवाद भी

    ReplyDelete