-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 आनलाईन क्विज

 

* एक ईमेल से कई प्रतिभागी हो सकते हैं शामिल *
------
* _ अभिनव शिक्षण समूह _ *
अकादमिक जिला सक्ती व जांजगीर जिला जांजगीर - चांपा (छ.ग।) के द्वारा * विश्व स्वास्थ्य दिवस * के अवसर पर राज्य। स्तरीयऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया है।
प्रतियोगिता का नंबर -
https://forms.gle/CcUDeXyQ6CGtu9zw5

इस प्रतियगिता में शामिल होने वाले उन सभी भागीदारों को जो 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, जिला नोडल एवं जिला अधिकारी के द्वारा हस्ताक्षरित ई प्रमाण पत्र उनके मेल से प्राप्त होगा। अतः आप सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी अपना ई - मेल आईडी सही - सही भरेंगे प्रतियोगिता 7.04.2021 से 9/04/2021 तक जारी रहेगी।
* नोट * : - तकनीकी सहायता के लिए निम्न नंबरों से संपर्क कर सकते हैं
(1) प्रदूषणू प्रसाद निषाद - 8085598960
(2) पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप 7566870487

* क्विज़ केंद्रित होगा *

कोराना जागरूकता अभियान
              और
विश्व स्वास्थ्य दिवस से संबंधित

  * लिंक खुलने की अवधि *
दिनांक 7/04/2021 से दिनांक 2021/09/04 तक
* ई प्रशस्ति पत्र में इनके होंगे हस्ताक्षर *

जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर श्री के। एस। तोमर
जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्रीमती मीता मुखर्जी
जिला मिशन समन्वयक
श्री एम। एल। ब्राह्मणी
जिला नोडल अधिकारी अध्ययन तुहर दुआर
श्री लक्ष्मी कुमार पांडेय
जिला शिक्षा अध्ययन तुहर दुआर श्री प्रद्युम्न शर्मा
* आयोजक *
_ अभिनव शिक्षण समूह _  
1) धीरू प्रसाद निषाद शिक्षक शासक। वि.साराडीह 2) पुष्पेंद्र कुमार कश्यप सहा। शिक्षक शासक। च। वि। सकरेली बाबा।
3) विजय कुमार दिवाकर शिक्षक
शासक। पूर्व माध्य। वि। टेमर 
4) वेद प्रकाश दिवाकर शिक्षक
शासक। पूर्व माध्य। वि। सकरेली बाबा।
५) श्रीमती ज्योति सक्सेना
  स्पष्टता का शासक। हायर सेकेण्डरी स्कूल हिर्री पालगढ़ 6) दीपक यादव
प्रतिभाव शास। हायर सेकेण्डरी स्कूल सेमरा
8) शैलेन्द्र कुमार भूमिजन सहायक शिक्षक शास प्राथमिक शाला खर्री
9) श्रीमती प्रीति गुप्ता शिक्षिका शासक पूर्व माध्य विद्यालय साराडीह हैं l


No comments:

Post a Comment