-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - PALLAVI BHARDWAJ,स्काउट गाइड में राष्ट्रपति गाइड पदक प्राप्त लॉकडाउन में 12 प्रकार की प्रतियोगिताओं में बच्चों को प्रतिभाग करने वाली शिक्षिका

 श्रीमती पल्लवी भारद्वाज 
सहायक अध्यापिका
 राजकला पीडीए गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुरादाबाद
 स्काउट गाइड में राष्ट्रपति गाइड पदक प्राप्त, 
रेंजर लीडर कोर्स, 
वॉलिंटियर कोर्स,
 गाइड कैप्टन,
 इनकी टीम प्रतिवर्ष,जनपदीय और मंडलीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करती है। trophy एवं मैडल लेकर आती है। विद्यालय में संगीत विषय  पढ़ाते हुए भी छात्राओं को गायन एवं नृत्य कला के प्रति प्रेरित  करती है।
 लॉकडाउन में 12 प्रकार की प्रतियोगिताओं में बच्चों को प्रतिभाग कराया। 
 इसमें छात्राओं ने 
1- रचना कौशल, 
2- कोरना विषय पर कविता लेखन,
 3- योग एवं ध्यान प्रतियोगिता,
4 - पर स्लोगन लेखन।
5 -पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पोस्टर प्रदर्शनी, 
6-वृक्षारोपण सैलफी 
7-सुन्दर हस्त लेखन में प्रतिभागी
 8-जीव दया की पिक प्रतियोगिता।
9--18  जून को ही महारानी लक्ष्मी बाई की पुण्य तिथि पर कविता,लेखन और गायन किया गया ।छात्राओं को स्पीच, पोस्टर  बनवाया ।
10-मातृदिवस पर गीटिग काडॅ बनवाये ।
11-बुद्ध पूर्णिमा के दिन स्पीच, मंगल गायन करवाया गया ।
12-विद्यालय में माँ की समृति मे दो पंखे लगबाये ।
13--कायॅकृम हाल की पुताई करवाई गई ।छात्राओं को देश भकित गीत, नृत्य ।
14--पालीथीन दूर करने के लिए हाथ से थैले बनबा कर प्रचार ।
15-शयामपटट पर प्रतिदिन सुविचार लेखन ,,
16-विद्यालय के पौधौ की देखभाल । 
17-सड़क सुरक्षा सप्ताह में प्रतिभागी छात्राओं को पोस्टर, सलोगन, निबन्ध, कविता लेखन 
18-भारत पर चीन की नापाक चाल विषय पर विचार गोष्ठी में प्रतिभाग किया।
19 ~बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए बहुत बहुत ।शहीदों के नाम से दिय़ा जलाना।कोविद-19मे मास्क सिले वितरण किये गये। 
20-मजदूरों को भोजन कराने के लिए तत्पर रहते हैं ।पूणॅ निष्ठा, निस्वार्थ भाव से विद्यालय, समाज,देश सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।















No comments:

Post a Comment